जबलपुर-कटनी(कैलवारा खुर्द)मार्ग पर श्री नारायण आश्रम के निर्माण हेतु भव्य भूमि-पूजन 27 नवंबर को इस आयोजन के प्रेरणा स्रोत अनंत श्री विभूषित बैकुंठवासी राजगुरु स्वामी संकर्षण प्रपन्नाचार्य जी महाराज, चित्रकूट एवं मार्गदर्शक श्री श्री 1008 राजगुरु स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज हैं।

कटनी। क्षेत्र में भक्तों की दीर्घकालिक इच्छा अब साकार होने जा रही है। आचार्य मंदिर नयागांव, चित्रकूट की एक शाखा के रूप में जबलपुर-कटनी(कैलवारा खुर्द)नेशनल हाईवे पर श्री नारायण आश्रम का निर्माण होना निश्चित किया गया है। इसी उद्देश्य से आश्रम निर्माण कार्य के शुभारंभ हेतु भूमि-पूजन का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अनुष्ठान का आयोजन श्री श्री 1008 स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से माननीय संजय सत्येन्द्र पाठक जी (विधायक विजयराघवगढ़) एवं माननीय संदीप जायसवाल जी (विधायक कटनी) भूमि-पूजन संपन्न करेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्र के संत-महात्मा, श्रद्धालुजन एवं भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे। यह भव्य भूमि-पूजन कार्यक्रम 27 नवम्बर 2025, गुरुवार को दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम स्थल मिश्रा फार्म हाउस, जबलपुर-कटनी राजमार्ग, कैलवारा खुर्द, कटनी (म.प्र.) रहेगा। इस आयोजन के प्रेरणा स्रोत अनंत श्री विभूषित बैकुंठवासी राजगुरु स्वामी संकर्षण प्रपन्नाचार्य जी महाराज, चित्रकूट एवं मार्गदर्शक श्री श्री 1008 राजगुरु स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज हैं। इस धार्मिक आयोजन की व्यवस्थाएं श्री संकर्षण सेवा समिति एवं समस्त शिष्य मंडल, जिला कटनी के सहयोग से की जा रही हैं। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं कार्यक्रम के विषय में उक्त जानकारी श्री संकरण सेवा समिति के मीडिया प्रभारी हितेश बिलैया द्वारा दी गई।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy this blog? Please spread the word :)