नववर्ष की शुरुआत में मातम: कटनी में भीषण सड़क हादसा, मासूम बच्ची सहित चार की दर्दनाक मौत

कटनी। नए साल 2026 के पहले ही दिन कटनी जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। रीठी थाना अंतर्गत सलैया चौकी क्षेत्र के कटनी–दमोह मार्ग पर हीरापुर और बड़गांव के बीच गुरुवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने नववर्ष की खुशियों को मातम में बदल दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में ढाई साल की मासूम बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह से कटनी की ओर टमाटर लेकर आ रहे एक पिकअप वाहन ने सामने से आ रही मोटर साइकिल को तेज रफ्तार में सीधी टक्कर मार दी। मोटर साइकिल पर तीन युवक सवार थे, जबकि आगे एक छोटी बच्ची बैठी हुई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस से रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सलैया चौकी प्रभारी विनोद पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई।
रीठी थाना प्रभारी मो. शाहिद ने बताया कि यह हादसा गुरुवार शाम करीब सात बजे के आसपास हुआ। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में रीठी से पहले सड़क किनारे खड़ा कर चालक फरार हो गया। पुलिस द्वारा फरार चालक की तलाश और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान पन्ना जिले के निवासी के रूप में हुई है। मृतकों में
अन्नू वंशकार (32 वर्ष), निवासी बागडोर, थाना रैपुरा, जिला पन्ना भारती वंशकार (ढाई वर्ष), पुत्री अन्नू वंशकार
विनोद वंशकार (30 वर्ष), निवासी रैपुरा, पन्ना
प्रेमलाल वंशकार (32 वर्ष), निवासी बघवार, थाना रैपुरा, पन्ना शामिल हैं।
नववर्ष के पहले दिन हुए इस भीषण सड़क हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है। एक ही परिवार और क्षेत्र के चार लोगों की असमय मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy this blog? Please spread the word :)