पुलिस थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी विजयराघवगढ़ पुलिस ने वर्ष के सुरूआती दौर पर ही अवैध शराब बिक्री पर कसा शिंकजा

कटनी।पुलिस थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी
विजयराघवगढ़ पुलिस ने वर्ष के सुरूआती दौर पर ही अवैध शराब बिक्री पर कसा शिंकजा 07 पेटी अवैध अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 35000 रूपया एवं ई-रिक्शा कीमती तीन लाख रूपया की जब्त आरोपी गये जेल पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया व  अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र धार्वे महोदय के मार्गदर्शन पर निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही करते हुये अवैध रूप अत्याधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब बिक्रय करने ले जाते समय पकड़ा गया, आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर, कार्यवाही की गई  पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के लगातार नशीले पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर नशा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है, जिसके पालन में दिनांक 01/01/2025 की दरम्यानी रात में निरीक्षक रीतेश शर्मा की पुलिस टीम द्वारा लगातार नव वर्ष के दौरान कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुये ग्राम कारीतलाई रोड गैस एजेंसी के पहले विजयराघवगढ़ में एक संदिग्ध आटो ई-रिक्शा का नम्बर एम.पी. 21 जेड.जी. 6436 को रोककर चेक किया गया, कार के अंदर 07 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कागज (कार्टून) की पेटी के अंदर 50-50 गोवा अंग्रेजी शराब के कुल 350 पाव (63 वल्क लीटर) गोवा अंग्रेजी शराब सीलबंद हालत में कीमती 35000 रूपया की पाई गई, आरोपी पंकेश बागरी पिता सुरेन्द्र सिंह बागरी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नन्हवाराकला थाना कैमोर जिला कटनी (म.प्र.) के पास उक्त शराब के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज नहीं पाया गया, आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध का पाये जाने से आरोपी के कब्जे से 07 गोवा अंग्रेजी शराब एवं वाहन ई-रिक्शा आटो क्रमांक एम.पी. 21 जेड.जी. 6436 जब्त की गई, आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी के द्वारा पूछताछ मेमोरेण्डम के आधार पर उक्त जब्त शराब ग्राम झिरिया निवासी शिवेन्द्र उर्फ शिब्बू उरमलिया कें द्वारा झुकेही की सरकारी शराब दुकानों एवं ग्राम करहिया से शराब खरीदकर अवैध रूप से थाना क्षेत्र में बिक्रय करने के लाया था, आरोपी पंकेश बागरी एवं आरोपी शिवेन्द्र उर्फ शिब्बू उरमलिया को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जे.आर. पर पेश किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी  रीतेश शर्मा, सउनि जय सिंह ठाकुर, आरक्षक अंजनी झा, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक चालक मज्जू कोल, स्वतंत्र साक्षियों की मुख्य भूमिका रही।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy this blog? Please spread the word :)