कटनी। जिले के बरही थाना अंतर्गत ग्राम धवैया में खेत में मवेशी घुसाने के विरोध पर हुई बर्बर मारपीट ने एक महिला की जान ले ली। घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव और आक्रोश का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धवैया निवासी कलावती कुशवाहा 29 दिसंबर 2025 को अपने खेत में काम कर रही थीं। इसी दौरान गांव के ही रज्जन पाठक ने अपने मवेशी उनके गेहूं के खेत में छोड़ दिए। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और पत्थरों से कलावती पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके सिर, पीठ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर 1 जनवरी 2026 को जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया। इलाज के दौरान कलावती कुशवाहा ने दम तोड़ दिया। मामले में पहले मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया था, लेकिन महिला की मौत के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 759/25 में धारा 103 (1) बीएनएस का इजाफा करते हुए हत्या का मामला कायम कर लिया है। पुलिस ने आरोपी रज्जन पाठक निवासी धवैया को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इधर, मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण महिला की जान गई। ग्रामीणों ने आरोपी को राजनीतिक संरक्षण मिलने के भी आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी द्वारा उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थीं।
इस संबंध मे बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसी दिन रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी, मेडिकल कराया गया था और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से समन्वय किया गया। महिला की मृत्यु के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या की धारा जोड़ी गई है। घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव ना बनें इसको देखते हुए पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
खेत में मवेशी घुसाने पर विवाद,मौत के बाद उबाल पर ग्रामीण,मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, हत्या के आरोप में आरोपी गिरफ्तार

