*बाबा हरिदास जी के बंगले में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ।भागवत कथा श्रवण मात्र से ही जीव भव से पार हो सकता है:- श्री मुरारीदास।*

कटनी के रीठी। ग्राम पंचायत खम्हरिया नं.1 तह. रीठी अंतर्गत पूज्य बाबा हरिदास जी के बंगले में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन समस्त यादव समाज के द्वारा के द्वारा किया गया। जिसमें सर्वप्रथम ग्राम के प्रमुख देवी देवताओं के पूजन के साथ विशाल कलश यात्रा के साथ शुरुआत की गई। सभी ग्रामवासियों ने बड़े हर्ष के साथ बैंड बाजे की धुन में श्री सीताराम नाम संकीर्तन के साथ कथा व्यास श्री श्री 1008 श्री मुरारीदास जी महाराज (श्रीधाम वृंदावन) की उपस्थिति में अगवानी की गई। कथा व्यास जी ने पहले दिन भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। यह परमहंसों की संहिता है, भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। अधिक मास में इसके श्रवण का महत्व है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। यह ग्रंथ वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है। यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है। इस अवसर पर बाबा हरिदास जी के पंडा कोमल प्रसाद यादव इंद्र कुमार यादव मारू लाल यादव, अमृत लाल यादव, रामभगत यादव, गजराज यादव, प्रहलाद यादव, विशाली यादव, भगवत यादव, बिरजू यादव, कमलेश यादव, निर्भय यादव, रामदास यादव, त्रिलोक यादव, ज्ञानचंद यादव, गर्जन यादव, शरद यादव, लखन यादव, कन्हैया यादव, अजय यादव, लवकुश यादव आदि की उपस्थिति रही।*

*आयोजक*
*समस्त ग्रामवासी खम्हरिया नं.1तहसील रीठी*
🙏🙏🌹🙏🙏😊

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy this blog? Please spread the word :)