कटनी। सनातन धर्म, भक्ति और आध्यात्मिक चेतना को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से रङ्गनाथ नगर, कटनी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जा रहा है। यह पावन आयोजन 31 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक श्री रङ्गनाथ हनुमान मंदिर, साउथ स्टेशन के पास, रङ्गनाथ नगर में श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न होगा।
इस विशेष धार्मिक महोत्सव का प्रमुख आकर्षण कथा वाचक पं. श्री इन्द्रेश उपाध्याय जी महाराज श्री वृन्दावन धाम होंगे, जिनकी ओजस्वी वाणी और भावपूर्ण कथा शैली देशभर में श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करती रही है। महाराज श्री अपने श्रीमुख से श्रीमद् भागवत महापुराण के दिव्य प्रसंगों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की अलौकिक लीलाओं, भक्तों की महिमा तथा मानव जीवन के परम लक्ष्य—भक्ति, ज्ञान और वैराग्य—का सरल एवं प्रभावशाली वर्णन करेंगे।
कथा के दौरान प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार, भजन-कीर्तन, हरिनाम संकीर्तन एवं कृष्णमय वातावरण से सम्पूर्ण क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहेगा। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए न केवल कथा श्रवण का अवसर होगा, बल्कि आत्मिक शांति, संस्कारों के संवर्धन और परिवार सहित धर्मलाभ प्राप्त करने का अनुपम क्षण भी सिद्ध होगा।
इस पुण्य ज्ञानयज्ञ के आयोजक श्री रङ्गनाथ सेवा समिति, रङ्गनाथ नगर, कटनी ने समस्त नगरवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से सपरिवार पधारकर इस दिव्य आयोजन में सहभागी बनने का सादर आमंत्रण दिया है। भव्य सजावट, सेवा-व्यवस्था और भक्तिमय वातावरण के बीच आयोजित यह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ निश्चय ही कटनी को भक्ति, श्रद्धा और अध्यात्म के रंगों से सराबोर कर देगा।
पं. श्री इन्द्रेश उपाध्याय जी महाराज के श्रीमुख से कटनी में बहेगी श्रीमद् भागवत कथा की अमृतधारा

