कटनी। दूषित पेयजल के कारण इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हुई दुखद घटना के मद्देनजर कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा नागरिकों को साफ पेयजल उपलब्ध कराने और लीकेज एवं दूषित जल शिकायतों के निराकरण हेतु ठोस एवं गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। पानी की सैंपलिंग की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। जिसका मोबाइल नंबर 9351136230 है। कलेक्टर श्री तिवारी ने नगर निगम की प्रतिदिन की जलापूर्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने तथा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। बड़े पैमाने पर कार्य शुरू कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर निगम की जल प्रदाय शाखा पूरी सक्रियता से नगर के सभी वार्डों की पाइप लाइनों के निरीक्षण और संधारण व मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया है। निगमायुक्त तपस्या परिहार पाइप लाइनों की लीकेज व जल आपूर्ति व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं, ताकि शहरवासियों को हर हाल में साफ पेयजल की ही आपूर्ति सुनिश्चित हो। इस दौरान कही भी कमियां पाए जाने पर तत्काल ही आवश्यक सुधार का कार्य किया जा रहा है। विशेष रूप से उन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जहां पर सीवर कार्य के दौरान गंदे पानी या पाइप लाइन लीकेज की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। नगर निगम के अधिकारियों को दो टूक लहजे में हिदायत दी गई है कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
*वाटर सैंपलिंग हेतु 25 नमूने किए गए एकत्रित*
कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश के बाद स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने नगर निगम के जल विभाग द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों से पेयजल के सैंपल लेना शुरू किया गया है । जिसके तहत शनिवार को विभिन्न वार्डों से पानी के 25 सेंपल लेकर जांच कराई गई,जांच के बाद पानी के सभी नमूनों की गुणवत्ता मानक अनुरूप पाई गई।
नगर निगम द्वारा पेयजल सप्लाई दूषित होने संबंधी शिकायतों पर भी पूरी संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्यवाही की जाकर आवश्यक सुधार कार्य कराये जा रहे हैं। जल प्रदाय शाखा की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है। ताकि जनसामान्य को शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
*हेल्पलाइन नंबर जारी*
नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9351136230
जारी किया गया है। नागरिक गण फिल्टर प्लांट स्थित कार्यालय के इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर पेयजल संबंधी शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करा सकते है।
*नागरिकों से आग्रह*
नगर निगम ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि कहीं से पाइप लाइन में लीकेज या दूषित पानी की समस्या हो , तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर पर सूचित करें।ताकि समय रहते आवश्यक सुधार किया जा सके।

