*निगमायुक्त तपस्या परिहार ने राजस्व वसूली की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा कर वसूली कार्य मे  गति लाने दिए निर्देश*

कटनी – राजस्व शाखा नगर निगम की रीढ़  है, नगर के अधिकांश विकास कार्य राजस्व आय पर ही निर्भर है। अतः संपूर्ण राजस्व अपना अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करें, किसी भी कर्मचारी को कार्य के दौरान यदि कहीं कोई परेशानी हो तो खुलकर बताएं ताकि उसके निराकरण के प्रयास समय रहते कर सकें। उक्त निर्देश निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने शुक्रवार शाम निगम की राजस्व वसूली की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को दिए। बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक सहित राजस्व शाखा, जलकर शाखा, बाजार शाखा, ट्रेड लाइसेंस शाखा के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।कम वसूली पर जताई नाराजगी साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व विभाग के सत्यनारायण मिश्रा, संतोष बिरहा, धमेन्द्र परौहा, संतोष गौतम, शैलेन्द्र कुण्डे, पुरुषोत्तम तिवारी, रमाकांत रावत, विश्राम कोल, अजय निगम, अरुण पाठक आदि की निम्न साप्ताहिक वसूली पर गहन नाराजगी व्यक्त की जाकर रोजाना बकायादारों से डोर टू डोर संपर्क कर वसूली में गति लाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त सुश्री परिहार ने कम वसूली वाले वार्डो मे वसूली की प्रगति हेतु रोजाना समीक्षा कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु सहायक राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं कम वसूली कर्ता कर्मचारियों को आगामी सप्ताह तक वसूली कार्य में गति नहीं लानें तथा 5 प्रतिशत से कम वसूली वालों के वेतन का आहरण रोकने एवं नोटिस जारी करने की कार्यवाही के निर्देश भी दिए। इस दौरान आरएसआई प्रमोद खरे एवं लवकुश तिवारी की वसूली कम होने पर उन्हें भी मेहनत कर टारगेट पूर्ण करने के निर्देश निगमायुक्त ने दिए। बेहतर वसूली की, की प्रशंसा बैठक के दौरान सचिन तिवारी द्वारा 90 प्रतिशत साप्ताहिक वसूली किये जाने पर तालियां बजाकर उनको प्रोत्साहित किया जाकर  उनके वसूली के तौर तरीकों की जानकारी ली गई तथा शेष लोगों को भी श्री सचिन तिवारी की तरह रोजाना नागरिकों से संपर्क करने के प्रयास करते हुए वसूली कार्य में गति लाने हेतु प्रेरित किया गया।

*करें नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही*

जलकर शाखा की साप्ताहिक वसूली के दौरान प्रगति संतोषजनक नहीं होनें पर निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा नाराजगी व्यक्त की जाकर वित्तीय वर्ष की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए वसूली बढानें तथा बड़े बकायादारों की लिस्ट तैयार करते हुए निगम की अन्य शाखाओं के अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित करते हुए नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही प्रारंभ करनें के निर्देश सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक को दिए।
बैठक के दौरान निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा आवास रिकवरी के बीएलसी के प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से आगामी बैठक में अवगत करानें, ट्रेड लाइसेंस की निर्धारित टारगेट अनुरूप वसूली करनें तथा बाजर बैठकी की वसूली मंे सुधार लानें के निर्देश अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त द्वारा कुल वसूली एवं शेष वूसली की जानकारी ली जाकर प्रति सप्ताह एक करोड़ रूपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया जाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ही वूसली करनें की हिदायत दी गई।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy this blog? Please spread the word :)